Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

बिहारशरीफ से नवादा की ओर आना जाना हुआ और भी आसान : बिजवनपर रेल ओवरब्रिज पर दौड़ने लगीं गाड़ियां

Blog Image
797

Biharsharif : अब बिहारशरीफ से नवादा, रांची जाना हुआ और भी आसान साथ ही स्थानीय किसानों को भी पावापुरी, गिरियक से बिहारशरीफ मुख्यालय आने जाने में होगी सुविधा। दरअसल बिहार और झारखंड के लिए जीवनरेखा माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-20 पर एक नया यातायात परिवर्तन हुआ है। बुधवार 11 दिसंबर से बिजवनपर रेल ओवरब्रिज पर दो लेन शुरू हो गए हैं, जिससे छोटी और बड़ी गाड़ियों का आवागमन सुचारु हो गया है। बुधवार को सुबह से बिजवनपर रेल ओवरब्रिज के ऊपर दौड़ती दिखी छोटी बड़ी गाड़ियां। तकरीबन दो माह से ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर बड़ी वाहनों का परिचालन बंद था। लेकिन आज इस सड़क मार्ग से शुरू हो जाने से अब छोटी बड़ी गाड़ियों की आवागमन शुरू हो गई जिससे आमलोगों को सुविधा हो रही है।

Related Post