Bihar Sharif : धनेश्वरघाट स्थित विद्यापीठ पाठशाला (फिजिक्स वाला) के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मंगलवार को आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में दो मेधावी छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इन छात्रों ने रीजनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। विशेष रूप से अंकित कुमार ने रीजनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में सफलता हासिल कर अगले चरण - इंडियन नेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड के लिए अपनी जगह पक्की की है। इस उपलब्धि के बाद उन्हें विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन से मिला कामयाबी
छात्र अंकित कुमार ने कहा कि यह सफलता मेरे शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। विशेष रूप से बृजेश सर ने उनकी सभी शंकाओं का समाधान किया। छात्रों को प्रेरित करते हुए अंकित ने कहा कि गणित ओलंपियाड में सफलता से न केवल दिमाग का विकास होता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता मिलने पर हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में सीधे प्रवेश का अवसर भी मिल सकता है। यहां तक कि IIT जैसे संस्थानों में भी बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है। यह सफलता न केवल छात्रों के लिए, बल्कि विद्यापीठ पाठशाला के लिए भी गौरव का क्षण है, जो शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए जानी जाती है। वहीं इस विशेष मौके पर निदेशक शिशुपाल पटेल ने कहा कि हमारी संस्था का सिर्फ एक उद्वेश्य है यहां आए हर एक बच्चे को बेहतर भविष्य मिले। कायमबी के शिखर पर हमारे बच्चे पहुंचे यही हमारा मूलमंत्र भी है और उद्देश्य भी। इस मौके पर सेंटर हेड प्रिंस रंजन, शिक्षक ऋषभ कुमार, संजीव कुमार, सुधांशु कुमार, हिना नाज, शुभम कुमार समेत संस्था के सभी छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे।