शेखपुरा : जिले से एक सनसनीखेज हत्या की खबर सामने आई है। बेखौफ अपराधियों ने घात लगाकर एक व्यक्ति पर तीन गोलियां दाग दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस निर्मम हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक की पहचान सुबोध यादव के रूप में हुई है। उनकी पत्नी नीलम देवी के अनुसार, एक साल पहले प्याज की खेती को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें नीतीश कुमार, सैन यादव, संजीत यादव, राजो यादव सहित अन्य लोगों ने मारपीट कर सुबोध यादव का पैर तोड़ दिया था।
आज, जब सुबोध यादव अपने घर बुधौली से बाइक पर सवार होकर मटोखर गांव स्थित अपने ससुराल जा रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर तीन गोलियां चला दीं। इस हमले में सुबोध यादव की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और छोटा बाबू राजकुमार एवं पुलिस बल घटनास्थल पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।