Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Crime

ट्रैफिक दारोगा बन वसूली करने वाला शातिर धराया

Blog Image
64

बिहारशरीफ : लहेरी थाना पुलिस ने ट्रैफिक दरोगा बन वसूली करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश नूरसराय थाना निवासी दीपक कुमार है । लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पिछले कि दिनों से सूचना मिल रही थी कि लहेरी थाना इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं ग्रामीण और भोले भाले लोगों से खुद को ट्रैफिक दरोगा बताकर रुपए की उगाही कर रहा था । शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में रामचंद्रपुर शिवपुरी महिला निवासी एक युवक से बाइक छोड़ने के नाम पर 500 की मांग कर रहा है । बाइक सवार अपने परिवार को परीक्षा दिलाने के लिए जा रहा था। जल्दी जल्दी में निकलने के कारण रुपए नहीं रहने की बात बता उसके सामने रोने गिरगिरने लगा । जब बात नहीं बनी तो उसने थाना को फोन कर बाइक छोड़ने का आग्रह करने लगा । इलाके में किसी तरह की वाहन चेकिंग की जानकारी नहीं रहने पर उन्होंने फौरन गशती गाड़ी को वहां भेजा ।पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा जिसे जवान ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के सुपुर्द किया गया ।

Related Post