Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

विनय कुमार बने बिहार के नए डीजीपी : 2 साल पद पर रहेंगे तैनात : जानिए आईपीएस आलोक राज कहां गए ?

Blog Image
337

Patna : बिहार के पुलिस महकमे से जुड़ी बड़ी खबर है। बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी गयी है। उनके स्थान पर आईपीएस विनय कुमार को नया डीजीपी बनाया गया है। 1991 बैच के आईपीएस विनय कुमार है। विनय कुमार अब तक पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के डीजी थे। वे इस पद पर तैनात थे। गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। विनय कुमार 1991 बैच के आईपीएस हैं। इससे पहले वह लम्बे समय तक एडीजी, सीआईडी के पद पर पदस्थापित थे। विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बिहार में विनय कुमार ने एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान बनाई। बेहद सरल व शालीन स्वभाव के विनय कुमार को उन्हें शोध क्षमता के लिए भी जाना जाता है। IPS विनय कुमार मोतिहारी के एसपी रह चुके है। वे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी के रूप में भी काम किया है। 

आईपीएस आलोक राज को पुलिस निर्माण निगम पटना का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया

जारी अधिसूचना के मुताबिक आईपीएस आलोक राज को डीजीपी के पद से हटाकर बिहार पुलिस निर्माण निगम पटना का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद आलोक राज को प्रभारी डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उस समय भी विनय कुमार का नाम डीजीपी के लिए चर्चा में आया था। आईपीएस जितेंद्र सिंह गंगवार का भी तबादला हो गया है। वे नागरिक सुरक्षा महानिदेशक सह आयुक्त के पद पर तैनात थे। अब उनका ट्रांसफर महानिदेशक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पद पर तैनात कर दिया गया है। वे नागरिक सुरक्षा डीजी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

Related Post