794
सफेदपोश नेता जी का लाल पानी के कारोबार का हुआ भंडाफोड़
पूर्व स्कूल भवन में चल रहे अवैध शराब और जुआ के अड्डे पर पुलिस की धावा, 13 गिरफ्तार
Nalanda : बिहारशरीफ के एक पूर्व स्कूल भवन में चल रहे अवैध शराब और जुए के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की। बिहार थाना क्षेत्र के अंबर चौक के पास स्थित मधुसूदन कुमार सिन्हा के मकान पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की और 13 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बिहारशरीफ सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना थी कि जहाँ पहले एक स्कूल चलता था, वहाँ अब अवैध शराब का भंडारण किया जा रहा है और शराबियों व जुआरियों का जमावड़ा लगता है। छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। मकान से कुल 292.32 लीटर विदेशी शराब, 2,88,000 रुपये नगद, 10 ताश की गड्डियाँ, 14 एंड्रॉयड मोबाइल, और 9 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। मकान के विभिन्न हिस्सों से शराब की पेटियाँ मिलीं, जिनमें रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की के टेट्रा पैक भी शामिल थे। गिरफ्तार किए गए 13 व्यक्तियों में मकान मालिक मधुसूदन कुमार सिन्हा भी शामिल है। अन्य आरोपियों में संजय कुमार, चंदन कुमार, अजय कुमार, रविशंकर कुमार, गौतम कुमार, जदयू के अस्थावां प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद, निर्मेंद्र कुमार, ईशान प्रकाश, संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सतीश कुमार और जितेंद्र कुमार शामिल हैं। इस सफल अभियान में बिहार थाना के थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के नेतृत्व में लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष, और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।