पिता की किताब की दुकान से डीआईजी की कुर्सी तक : एक प्रेरक सफरनामा
Begusarai : बेगूसराय के डीआईजी आशीष भारती और मिथिला की डीआईजी स्वप्ना गौतम मेश्राम चर्चा में है । दोनों के जिम्मे दो बड़े रेंज को संभालने की जिम्मेवारी है । आईपीएस आशीष भारती के सिविल सेवा में आने की कहानी बेहद प्रेरणादायक है । पिता की गुमटी में किताब की दुकान से पढ़ाई शुरू कर आईपीएस बनने वाले आशीष भारती की जिद गरीब बच्चों को अफसर बनाने की है । उनकी पत्नी आईपीएस स्वप्ना गौतम मेश्राम मिथिला रेंज की पहली महिला डीआईजी बनाकर सुर्खियों में आई है । आईपीएस आशीष भारती बेगूसराय के डीआईजी बनाए गए हैं । गया के एसपी रहे आशीष भारती अक्सर पुलिस पुस्तकालय के लिए सुर्खियों में रहते हैं । दुर्दांत अपराधियों को थर्राने और भाकपा माओवादी सेंट्रल कमेटी के प्रमुख लीडरों में शामिल विजय आर्य ,प्रमोद मिश्रा जैसे नक्सलियों को पकड़ने वाले आशीष भारती सामाजिक पहलुओं के लिए भी जाने जाते हैं । आईपीएस आशीष भारती की एक खासियत यह भी है कि उनकी पोस्टिंग जहां होती है वहां यह पुलिस पुस्तकालय जरूर खोलते हैं । इन पुलिस पुस्तकालय में आईएएस, यूपीएससी, बीपीएससी सहित विभिन्न बड़ी प्रतियोगिता परीक्षाओं की किताबें होती हैं ।
पिता की गुमटी में किताब की दुकान से तय किया आईपीएस का सफर
आशीष भारती का पैतृक गांव मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले का परवलपुर है । इनका आईपीएस बनने का संघर्ष काफी संघर्ष भरा रहा है । इस पुलिस पुस्तकालय का कनेक्शन उनके पिता की रही किताब की गुमटी से है । इस आईपीएस की पिता की गुमटी में किताब की दुकान थी जब आशीष भारती छोटे थे तो उस किताब की दुकान पर छात्र आते थे और पढ़ाई करते थे पुस्तक घर भी ले जाया करते थे और सफल भी होते थे । पिता की छोटी सी दुकान की किताबों को पढ़कर सफल होने वाले छात्रों और उनके उत्साह को देखा तो आशीष भारती को प्रेरणा मिली उन्होंने ठाना की वह भी बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा यूपीएससी, बीपीएससी आदि को क्वालीफाई करेंगे । उन्होंने अपने पिता की दुकान से ही बुक लेकर प्रारंभिक पढ़ाई शुरू की और आज सफलता के मुकाम तक पहुंचे हैं आशीष भारती आज बिहार के चर्चित आईपीएस में से एक हैं ।
स्वप्ना गौतम मेश्राम है मिथिला की पहली महिला डीआईजी
मिथिला क्षेत्र की पहली महिला डीआईजी स्वप्ना गौतम मेश्राम बनी है । स्वप्ना 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी है । हाल ही में हुए तबादले में पति आशीष भारती बेगूसराय रेंज के डीआईजी बने हैं जबकि स्वप्ना गौतम मेश्राम मिथिला की डीआईजी बनी है । स्वप्न मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली है । मिथिला क्षेत्र की पहली महिला डीआईजी बनने वाली स्वप्ना गौतम मेश्राम 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी है । इससे पहले वह पटना के स्पेशल ब्रांच में और औरंगाबाद में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थी । स्वप्ना मेश्राम नवगछिया और बांका के एसपी रह चुकी है । स्वप्ना की शादी उनके ही यानी 2011 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस आशीष भारती से हुई है।