Patna : एशियन महिला हाकी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद राजगीर खेल परिसर अब महिला विश्वकप कबड्डी चैंपियनशिप का गवाह बनेगा। अगले वर्ष मार्च में आयोजित प्रतियोगिता में 14 देश की खिलाड़ी भाग लेंगी।
भारत, चीन, जापान, साउथ कोरिया, नेपाल, पाकिस्तान (संशय), ईरान, पालैंड, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया दो दक्षिण अफ्रीकी देश भाग लेंगे।
रविवार को आयोजन को लेकर एशियन कबड्डी फेडरेशन के प्रेसिडेंट डा. अब्बास खाजेस अवारसे और इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के डायरेक्टर तेजस्वी गहलोत ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण से मुलाकात की।
पाटलिपुत्र खेल परिसर स्थित बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यालय में मुलाकात के बाद शंकरण ने बताया कि राजगीर खेल परिसर की इनडोर अकादमी में चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यहां पांच हजार खेल प्रेमी मुकाबले का आनंद ले सकेंगे। खिलाड़ियों के भोजन और आवासन की सुविधा राजगीर खेल परिसर के छात्रावास में होगी। उन्होंने बताया कि एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रतियोगिता से संबंधित अन्य जानकारी दी जाएगी। बता दें कि यह दूसरा अवसर होगा जब बिहार महिला विश्वकप कबड्डी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। इसके पहले वर्ष 2012 में पाटलिपुत्र खेल परिसर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।