Patna : मौसम विभाग ने मंगलवार को बिहार 24 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बांका, जमुई और मुंगेर शामिल हैं।
तापमान में आयेगी भारी गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक हफ्ते के दौरान राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। बीते 24 घंटे के दौरान 9 डिग्री तापमान के साथ अररिया सबसे ठंडा जिला रहा।
पटना में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
दूसरी ओर पटना में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को भी यहां AQI 295 रहा। जबकि आरा का AQI लेवल 306 रिकॉर्ड किया गया। मौसम में परिवर्तन सोमवार से ही महसूस होने लगा था। ऐसा पछुआ और पुरवा हवा के मिलन से हो रहा है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है। सोमवार को पटना समेत 15 जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हुई। हालांकि दिन चढ़ने के बाद मौसम साफ हो गया।