Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

नालंदा के युवा वैज्ञानिकों का कोलकाता में दिखेगा जलवा....जानिए नालंदा के किस विद्यालय के है ये होनहार छात्र-छात्राएं

Blog Image
147

सांसद ने दी पूर्वी भारत विज्ञान मेले को जाने वाले छह प्रतिभाशाली छात्रों को विदाई...अनूठे प्रोजेक्ट्स से करेंगे जिले का नाम रोशन

Biharsharif : 07 से 10 जनवरी को कोलकता के विरला इन्डस्ट्रीयल एण्ड टेक्नॉलॉजीकल म्युजियम में आयोजित होने बाले पूर्वी भारत विज्ञान मेला में भाग लेने वाले नालंदा के 6 छात्र-छात्राओं को सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कैरियर पब्लिक स्कूल बिहारशरीफ के प्रांगण से हरी झंडी दिखा कर सोमवार को सभी विद्यार्थी को रवाना किया । इस मौके पर सांसद श्री कुमार ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि नालंदा के बच्चे जिस तरह राज्य में अपना परचम लहराया उसी तरह राष्ट्रीय स्तर में भी अपना परचम लहराने का काम करेगी । उन्होंने कहा कि यह एक गर्व का क्षण है कि नालंदा जिले के छात्र-छात्राएं पूर्वी भारत विज्ञान मेला में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छा अवसर है कि वे अपने शोध परियोजनाओं का प्रदर्शन करें और अन्य छात्र-छात्राओं से सीखें।पूर्वी भारत विज्ञान मेला एक प्रमुख विज्ञान प्रदर्शनी है जो पूर्वी भारत के छात्र-छात्राओं को अपने शोध परियोजनाओं का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करती है। इस मौके पर कार्यक्रम के जिला समन्वयक सह रासबिहारी प्लस टू स्कुल के प्राचार्य शैलेन्द्र प्रसाद ने कहा की बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है आवश्कता है सिर्फ उसे निखारने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीताशरण मेमोरियल स्कूल भतहर के निदेशक डाॅ संजय कुमार ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का आत्मविश्वास बढता है । ज्ञात हो की इन छात्र-छात्राओं का चयन 17 एवं 18 दिसंबर को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में आयोजित 52वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में परियोजनाओं के आधार पर किया गया था ।

जानें किस स्कूल के है ये होनहार छात्र व छात्राएं

सफल छात्र छात्रा मे रास विहारी प्लस टु उच्च विद्यालय के अराधना कुमारी को शुन्य अपशिष्ट जैविक कृषि विपणन , उत्क्रमित मध्य विद्यालय सादिकपुर एकंगरसराय के अनामिका कुमारी को समाज के लिए जल संरक्षण, कैरियर पब्लिक स्कूल के मो. अर्श को त्रिकोणमिति का अनुप्रयोग, गुरूकुल विद्यापीठ के निखिल आर्यण को स्वचालित आग बुझाने वाला रोवोट ,शान्तनु रौशन स्वचालित जल प्रणाली, सिता शरण मेमोरियल स्कुल थरथरी के शिवम भारती को अपशिष्ट प्रबंधन से शिक्षण के लिए गणितीय आकृतियाँ पर अपने शोध परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगे और अन्य राज्यों के छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे। इस मौके मार्गदर्शक शिक्षिका जुली कुमारी, कैरियर पब्लिक स्कूल के प्रचार्य ई संदीप कुमार , उप प्रचार्या अणुप्रिया भारती मार्गदर्शक शिक्षक पृथ्वी प्रसाद , डाॅ शशिकांत कुमार टोनी , कुमार मंगलम, अमित कुमार अधिवक्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related Post