बिहारशरीफ : बड़ी पहाड़ी मोड पर स्थित दो दुकानों में चोरों ने वेंटिलेटर के रास्ते सेंधमारी कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की सुबह जब दुकानदारों ने शटर खोला तो दुकान का हाल देख उनके होश उड़ गए। नूतन मेडिकल हॉल के मालिक ओम प्रकाश ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे 10 हजार रुपये नकद के साथ-साथ हॉर्लिक्स के चार पैकेट भी नहीं छोड़े। घटनास्थल से सीढ़ी बरामद होने से स्पष्ट है कि चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। इसी रात समीप स्थित ए टू जेड स्टेशनरी के मालिक राजेश रंजन की दुकान भी चोरों के निशाने पर रही। यहां से 40 हजार रुपये नकद के अलावा करीब 70 हजार रुपये का स्टेशनरी सामान गायब हो गया, जिसमें कॉपी के दो बंडल और गिफ्ट आइटम शामिल हैं। सूचना मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष ने मौके का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। व्यापारियों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।