Nalanda : 10 लीटर चूलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।

Nalanda (रहुई) – भागन बीघा ओपी पुलिस ने रविवार को शराब के विरुद्ध छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र इलाके के अमरपुर गांव से 3 लीटर देसी चूलाई हुई शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। भागन बीघा थाना प्रभारी अमरेश कुमार ने बताया कि रहुई प्रखंड इलाके क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुट गए हैं।गुप्त सूचना के आधार पर आज थाना क्षेत्र इलाके के अमरपुर गांव से अवधेश चौधरी के पत्नी प्रियंका देवी को गिरफ्तार किया गया है। वही खीदरचक में शराब चूलाते हुए रंजीत चौधरी, मुनटून चौधरी, विनोद चौधरी को घर से शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 5 लीटर शराब और शराब बनाने वाले सामान को नष्ट किया गया है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि जब तक शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते लगातार क्षेत्र में छापेमारी इसी तरह से अभियान जारी रहेगा।
जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
