किसान विरोधी तीनों काला कानून के खिलाफ धरना की तैयारी एवं कई अन्य मांगों को लेकर बैठक ।

तेघरा (बेगूसराय)
अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक भक्तियोग्य पुस्तकालय बरौनी में हुई संपन्न।
अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक किसान रामशंकर सिंह की अध्यक्षता एवं किसान नेता दिनेश की संचालन में भक्तियोग्य पुस्तकालय में संपन्न हुई। बैठक को संबंधित करते हुए किसान सभा के बिहार राज्य महासचिव अशोक प्रसाद सिंह ने कहा आगामी 26 नबम्बर को तीन किसान विरोधी काला कानून के खिलाफ किसानों के धरना का एक वर्ष पुरा हो रहा है उस अवसर पर किसानों के द्वारा सभी अंचल एवं जिला मुख्यालय पर किसान विरोधी काला कानून को बापस करबाने के लिए धरना दिया जाएगा तेघड़ा अंचल कार्यालय के सामने भी सभी किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद उपलब्ध करबाया जाए फसल क्षति की मुआवजा दिया जाए अभिलंब धान की खरीद हो इन मांगो को लेकर धरना दिया जाएगा एवं किसान सभा की स्थापना दिवस जो आगामी 17 तारीख को है उन स्थापना दिवस को मनाने के लिए स्थापना स्थल जो सोनपुर है उस स्थल पर तेघड़ा से दर्जनों किसान जाएंगे।
इस मौके पर भाकपा नेता जुलुम सिंह, सनातन प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह, पूर्व मुखिया भोला सिंह, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, रामचंद्र सिंह, परमानंद सिंह, चंद्रशेखर राय,छात्र नेता मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी, देवेंद्र चौधरी, सरोज कुमार, अरबिन्द सिंह, ओम प्रकाश सहित दर्जनों किसान उपस्थित थें।
अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
