Nawada : नशामुक्ति दिवस को लेकर विद्यालय में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित

Nawada : रजौली प्रखण्ड के एनएच31 के किनारे अवस्थित साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को 26 नवंबर को होने वाले नशामुक्ति दिवस के कार्यक्रम हेतु प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया।स्कूल के निदेशक रविंद्र कुमार पप्पू ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के द्वारा जारी निर्देश के आधार पर 26 नवंबर को निबंध लेखन,वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिता कि तैयारी के लिए विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया।इसमें विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के नोडल पदाधिकारी सह प्रधानाध्यापक के द्वारा के द्वारा चयनित छात्र प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


प्रखंड स्तर के नोडल पदाधिकारी बीईओ के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र को चयनित किए जाने के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।निदेशक ने बताया कि बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सरकार के इस यथक प्रयास में सहयोग देने का मौका मिला है,ताकि बिहार को पूर्ण रूप से नशामुक्त किया जा सके।यह एक अच्छा प्रयास है। इससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगा और इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में नशामुक्ति को लेकर एक संदेश मिल पाएगा ताकि लोग जागरूक हो सके।
ऋषभ कुमार (रजौली) की रिपोर्ट
