Nawada : नगर में चोरों का तांडव जारी, नगरवासी परेशान।

Nawada : नवादा नगर थाना क्षेत्र के प्रसाद विगहा के जीएसटी प्रेक्टिसनल कार्यलय में चोरों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया। कार्यालय का मेन गेट का ताला तोड़ लॉकर में रखे नगद 15 हजार रुपये और एक बैट्री को चोर अपने साथ लेकर वेखौफ़ चंपत हो गए। घटना से हताश पीड़ित अजय कुमार ने सूचना नगर थाना को दी है। सूचना पर पहुचीं नगर थाना की पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। बता दें इसके पूर्व भी नगर में चोरी की दर्जनों घटनाएं हो चुकी है । थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है। बावजूद अबतक एक भी मामले का उद्भेन करने में पुलिस विफल रही है। ऐसे में चोरों का मनोबल बढता जा रहा है ।
ऋषभ कुमार (नवादा) की रिपोर्ट
