11वी चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 161 अभ्यार्थियों ने नाजीर रसीद कटाया

तेघरा (बेगूसराय) तेघरा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के11वी चरण की तैयारी को लेकर तेघरा प्रखंड में 1नवंबर सोमवार से ही प्रत्याशियों के नामांकन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।तेघरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने बताया कि तेघरा प्रखंड के कुल 13 पंचायतों का जिला पार्षद पद को छोड़कर अन्य पदों के लिए 15 नवंबर सोमवार को सभी 6 टेबल पर कुल 161 अभ्यार्थियों ने जिला परिषद छोड़कर अलग-अलग पदों के लिए नाजीर रसीद कटाया।


जिसमें पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 9,मुखिया पद के लिए 10 , सरपंच के लिए 13 ,पंच के लिए 40 तथा सबसे अधिक 89 प्रत्याशियों ने वार्ड सदस्य पद के लिए एन आर कटवाया। रसीद कटवाने की प्रक्रिया प्रशासनिक देख रेख एवं बेहतर विधि व्यवस्था में संपन हुआ काउंटर पर काफी चहल-पहल देखा गया। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर से 24 नवंबर के बीच अभ्यार्थियों का नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा इसके लिए 10 टेबल लगाई गई है। प्रतिनियुक्त कर्मियों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया गया है। लायन आर्डर को देखते हुए अनुमंडल व प्रखंड के मुख्य जगहों पर बैरिकेडिंग एवं मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल की तैनाती भी की गई है जो 18 नवंबर से 29 नवंबर तक अंतिम नाम वापसी तक तैनात रहेंगे जिसकी संपूर्ण तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
