Nawada : महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व छिनतई को लेकर थाने को दी आवेदन,जांच में जुटी पुलिस

Nawada : रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के कैरीखाप गांव में ननद,भउजाई एवं गोतनी के साथ छेड़छाड़ एवं सोने के जेवरों के छिनतई को लेकर गुरुवार को पीड़ित महिला द्वारा थाने को लिखित आवेदन दिया गया।कैरिखाप निवासी विपिन यादव की पत्नी चंचला देवी ने बताई कि बीते बुधवार की रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे शराब के नशे में धुत गांव के ही अजय यादव, सुधीर यादव,रोहित यादव,विनोद यादव,नारो यादव,गुड्डू यादव, विकास यादव एवं बुगन यादव सभी हरवे हथियार से लैश होकर घर पर चढ़ाई कर गाली-गलौज करने लगे।रात्रि होने के कारण घर का दरवाजा बंद रखी।जब आसपास के लोग जुटे तो वे लोग चले गए।कुछ देर बाद पुनः लौट कर आये व घर में घुसकर ननद एवं गोतनी के साथ छेड़छाड़ करने लगे।महिलाओं द्वारा विरोध किये जाने पर वे पहने हुए सोने की सिकड़ी व कनवाली को छीन लिया।पीड़ित महिला ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर सपरिवार को जान मारने की नियत से सभी आये थे।उक्त लोगों द्वारा एक हवाई फायरिंग भी की गई।साथ ही बताई कि इससे पूर्व में भी झगड़े को लेकर थाना में मामला दर्ज है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि पीड़िता द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है।जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
ऋषभ कुमार रजौली(नवादा) की रिपोर्ट
