तेघरा प्रखंड में नामांकन के दूसरे दिन गौरा 2 के कई प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

तेघरा( बेगूसराय) तेघरा प्रखंड में 11वीं चरण के चुनाव को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज दूसरे दिन शुक्रवार को गौरा दो पंचायत के मुखिया, सरपंच ,पंचायत समिति व वार्ड सदस्य पद के लिए कई अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन का पर्चा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघरा संदीप कुमार पांडे के समक्ष दाखिल किया। गौरा 2 के मुखिया प्रत्याशी के रूप में सुमित कुमार राम एवं राम आशीष रजक, पंचायत समिति पद के लिए रेनू कुमारी, वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए वार्ड संख्या 1 से अशोक महतों वार्ड संख्या 4 से गोपाल राय, वार्ड संख्या 8 से ममता देवी वार्ड संख्या 2 से चांदनी देवी पति बबलू राय ने अपने प्रस्तावक सरमीना देवी, नीतीश कुमार के अलावे दर्जनों की संख्या में इनके समर्थकों ने इन्हें फूल माला पहनाते हुए गुलाल लगाकर इनके जीत के प्रति गगनचुंबी नारे लगाते हुए उत्साह के माहौल में नामांकन के कार्य को उत्सव के माहौल में बदल दिया।
तेघरा से अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
