सारण: रसुलपुर थाना में शराब को किया गया विनष्ट

अमित कुमार सिंह
सारण: रसुलपुर थाना में शराब को किया गया विनष्ट
एकमा : प्रखंड क्षेत्र के रसुलपुर थाना परिसर में विभिन्न मामलों में जप्त किए गए अवैध देसी था विदेशी शराब को विंशटिकरण किया गया । उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला उत्पाद निरीक्षक अमित कुमार टंडन ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार जप्त किए गए शराब को विनष्ट किया गया। जिसमें 166.5 लीटर देसी शराब एवं विभिन्न ब्रांडो के 2.52 लीटर अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण एकमा अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा, थाना अध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती,उत्पाद निरीक्षक अमित कुमार टंडनऔर थाना में उपस्थित कर्मचारियों के सामने नष्ट किया गया ।
