Darbhanga : इटहर पंचायत से सरपंच पद प्रत्याशी रामदुलार राम ने नामांकन दाखिल किया।

Darbhanga : कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के इटहर पंचायत से समाज सेवक रामदुलार राम ने सरपंच पद के अपना नामांकन दाखिल किया है प्रत्याशी रामदुलार राम शिक्षित एवं सुयोग्य उम्मीदवार के रूप में जाने जाते हैं और वह पहली बार चुनावी मैदान में अपना भविष्य आजमा रहे हैं रामदुलार राम से बात चीत करने पर बोला कि जनता के सहयोग से वह चुनाव में आए हैं और जनता का आशीर्वाद पुरा इनके साथ है जनता द्वारा आशीर्वाद से इटहर पंचायत की सरपंच बने तो रामदुलार राम सभी के साथ न्याय करेंगे। और अपने पंचायत का नाम रोशन करेंगे इसीलिए इस बार जनता मुझे अपना सहयोग देकर सरपंच पद पर चुनाव लड़ रहे हैं चुनाव जनता लड़ रही है और जीत भी जनता की ही होने वाले हैं मैं तो सेवक हूं और हमेशा जनता का सेवा करता रहूंगा।
रिपोर्ट : कुंदन प्रसाद/कुशेश्वर स्थान पूर्वी, दरभंगा
