आज आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल में कोविड टीकाकरण शिविर का होगा आयोजन

बिहारशरीफ : आज शनिवार को आरपीएस स्कूल कचहरी रोड तथा आरपीएस स्कूल मकनपुर बिहार शरीफ के परिसर में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कोविड-19 के हर प्रकार का टीका प्रथम द्वितीय और बूस्टर डोज जिला समिति एवं जिला प्रशासन नालंदा के सहयोग से दिलाने की समुचित व्यवस्था की गई है। इस आलोक में विद्यालय के निर्देशक अरविंद कुमार सिंह ने देश समाज परिवार तथा जनमानस के स्वस्थ शरीर स्वस्थ परिवार की कामना की तथा संहिता करने के लिए मन बना चुके हैं। अतः उन्होंने सभी अभिभावक गण विद्यार्थी गण शिक्षक गण आस-पड़ोस के लोगों से अपील की है कि समय अनुसार विद्यालय परिसर में आकर टीका लगा है और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा में कदम बढ़ाकर विद्यालय की सोच को सशक्त बनाएं।