पटना: महिला ने अपने 2 बच्चों को कुएं में फेंका, बाद में कुएं में कूद कर की आत्महत्या

पटना. बिहार की राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के विक्रम में एक महिला ने अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को कुएं में फेंक दिया. इसके बाद महिला ने खुद भी पुराने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना थाना क्षेत्र के असपूरा लख स्थित धर्मकांटा के पास की है. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. घटना रविवार लगभग दो बजे की है. सूचना मिलने पर विक्रम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शव को कुएं से बाहर निकाला. मृतक महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष है जबकि उसके दोनों बच्चे दो साल और एक साल के थे.


महिला के एक-एक कर अपने दोनों बच्चों को कुएं में फेंकते हुए का दृश्य वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने दोनों बच्चों के साथ कुएं के पास पहुंची है और पहले छोटे बच्चे को कुएं में फेंकती है. उसके बाद वो दूसरे बच्चे को कुएं में फेंक देती है. आखिर में वो खुद भी कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर लेती है. सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें विचलित कर सकती हैं. साथ ही यह भी बताती हैं कि यह मां कितनी निर्दयी है कि जिसने अपने दो मासूम बच्चों को कुएं में धकेल दिया.
