Begusarai : भगवानपुर प्रखण्ड के युवक ने फ्रांस की लड़की के साथ रचाई शादी..

भगवानपुर (बेगूसराय) भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के कटहरिया गांव में एक अनोखा शादी हिन्दू रीति रिवाज से हुई हैं।स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक कटहरिया गांव निवासी रामचन्द्र साह के पुत्र राकेश साह ने फ्रांस देश के माया नाम की लड़की से रविवार की रात शादी रचाई हैं इस शादी में लड़की के पिता एवं माता भी फ्रांस से आकर इस शादी में शामिल हुए हैं।मिली जानकारी के अनुसार लड़का राकेश साह पूरे परिवार वर्तमान में कोलकत्ता में रहता है । टैक्सी चलता है इसी क्रम में टूरिस्ट में आई फ्रांस की लड़की माया से सम्पर्क होगया दिनों के साथ प्यार भी होगया दोनो ने कोर्ट में शादी कर ली बाद में हिन्दू रीति रिवाज के साथ कटहरिया अपने गांव पहुँच शादी रचा ली औऱ इस उपलक्ष में गांव में भोज का भी आयोजन किया । इस बात कि भनक मीडिया बालों को लगते ही लड़का लड़की सहित दोनो परिवार बाले सुबह 6 बजे ही गांव से चले गए पता चला कि उनलोगों का फ्लाइट फ्रांस जाने का था। इस शादी से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है ।
राज्य प्रमुख चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
