गौरा एक से मुखिया, पंचायत समिति व सरपंच के नामांकन मैं उमरा जनसैलाब

तेघड़ा ( बेगूसराय) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तेघरा प्रखंड में 11वीं चरण के मतदान को लेकर प्रखंड कार्यालय में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 नवंबर से जारी है और 24 नवंबर तक चलेगी। 22 नवंबर सोमवार को गौर एक पंचायत से मुखिया पद के लिए निवर्तमान मुखिया जयमाला देवी, सरपंच पद पर कृष्णा देवी एवं पंचायत समिति सदस्य पद पर प्रियंका देवी के नॉमिनेशन यात्रा में गांव के हजारों की संख्या में मतदाताओं का जनसैलाब देखा गया सैकड़ों की संख्या में गाड़ी घोड़ा एवं बाजा जुलूस के साथ पूरे गौरा ग्राम की भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा प्रखंड मुख्यालय में तीनों अभ्यार्थियों ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में निर्वाचि पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघरा संदीप कुमार पांडे के समक्ष दाखिल किया। नामांकन कर निकलने की इंतजार में हजारों की संख्या में उपस्थित मतदाताओं ने फूल माला एवं गुलाल लगा कर इन प्रत्याशियों का भव्य स्वागत किया। मौके पर गौरा एक के पूर्व मुखिया सह मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष हेमंत कुमार शर्मा, पूर्व सरपंच चंद्रमणि कुमार,प्रणब कुमार, रामकृष्ण पाठक, सुबोध पाठक, मुरारी कुमार, मंतोष साह, रौशन पाठक, आदि मौजूद थे।
अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
