नवादा : शाहबाजपुर सराय गांव में पंखे से लटका मिला महिला का शव परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप ।

नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड अंतर्गत सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर सराय गांव में मंगलवार को पंखे से लटका एक महिला का शव को पुलिस बरामद किया है! मृत महिला की पहचान शाहबाजपुर सराय निवासी राहुल कुमार सिंह की पत्नी निभा देवी के रूप में की गई है !मृतक निभा देवी के पिता पदारथ सिंह जो की नालंदा जिला के है !वे अपने बेटी को ससुराल वालों पर दहेज के कारण हत्या का आरोप लगाया है! सीतामढ़ी थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है! मामले की जांच की जा रही है, हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकता है इधर शाहबाजपुर सराय में मृत निभा देवी के ससुराल वालों घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है! इस मामले में अभी तक सीतामढ़ी थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है!
