Darbhanga : जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार ममता देवी ने किया नामांकन पत्र दाखिल।

Darbhanga : कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड के बिशुनिया निवासी श्रीमती ममता देवी पति दिलिप कुमार राय ने जिला परिषद सदस्य पद के लिए अनुमंडल मुख्यालय बिरौल में भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जब जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी ममता देवी पति दिलिप कुमार राय ने अनुमंडल कार्यालय से बाहर निकलते ही सभी ग्रामीणों ने फूल का माला पहनाकर स्वागत किया। जोर-शोर से नारे लगाए। मौके पर दिलिप कुमार राय ने बताया के मैं पिछले कई सालों से लगातार समाज सेवा में लगा हुआ हूं। वर्ष 2016 में भी जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ा था, जिसमें पराजित हुआ, लेकिन फिर भी मैं समाज के लिए खड़ा हूं और उनके सुख दुख का साथी बना रहा। दिलिप कुमार राय ने कहा कि मैंने कुछ वादे किए थे जो चुनाव हारने के बाद भी पूरा किया। लोग मेरे पास अपनी समस्या लेकर आते हैं तो मैं अपने सामर्थ्य अनुसार उनकी मदद करने की कोशिश करता हूं। जनता अच्छा-बुरा जानती है। जनता मालिक है और मालिक मेरे साथ हैं। रिर्पोट : कुंदन प्रसाद/दरभंगा
