NALANDA : रहुई़ में नशा मुक्ति के लिए निकाली रैली।

Nalanda : शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बुधवार को रहुई प्रखंड के शिक्षक व छात्र एवं कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल बच्चे ने नशा को लेकर आवाज उठाई। प्रखंड रहुई नालंदा से बीआरसी रहुई एवं प्रखंड साक्षरता मिशन समिति रहुई द्वारा संयुक्त रूप में नशा मुक्ति से संबंधित प्रभात फेरी एवं जागरूकता रैली में भाग लेते शिक्षक छात्र एवं शिक्षा सेवक तथा टोला सेवक। प्रभात फेरी प्रखंड रहुई के पोषक क्षेत्र में भ्रमण करते हुए।
