Kaimur : कड़ी सुरक्षा के बीच रामगढ प्रखंड में हुआ शांतिपूर्ण ढंग से मतदान।

रामगढ़ कैमूर : रामगढ़ प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए रामगढ़ प्रखंड में 12 पंचायतों में मतदान हो रहा है। जहां सुबह 7:00 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पुरुष एवं महिला सहित नए मतदाताओं ने हर्षोल्लास के साथ मतदान किया ।वही आपको बताते चलें कि रामगढ़ प्रखंड में 12 पंचायतों में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू जिसके लिए 142 मतदान केंद्रों पर बनाए गए केंद्रों पर 89031 बोटर 1290 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे ।वही रामगढ़ प्रखंड के हर बूथों का पल-पल का जायजा कैमूर एसपी राकेश कुमार व कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला ने जायजा लेते रहे।


मतदान केंद्र पर प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी तरह कर ली गई थी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव को लेकर पल-पल की स्थिति की जायजा लेते रहे ।सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों और जवानों को लगाया गया था , जिसमें जिला पुलिस के अलावा विशेष सशस्त्र पुलिस गृह रक्षक और सैफ के जवान भी शामिल हैं।
रामगढ़ से धीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
