वाह क्या नींद है :: मतदान केंद्र पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी की निंद्रा भरी ड्यूटी।

Nalanda : बिहार में यूं तो कहा जाता हैं पुलिस प्रशासन लापरवाह है सुस्त है लेकीन इस तस्वीर को देखने के बाद सुस्त और लापरवाह वाली कथन सत्य है। ये तस्वीर नालंदा जिले की है जहां आठवें चरण के मतदान केंद्रों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी थीं और देखिए कैसे ड्यूटी में नालंदा पुलिस कर्मी आराम की नींद फरमा रहे हैं ऐसे में साहब को कोई परवाह नहीं अगर मतदान केंद्र पर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो कौन होता इसका जिम्मेदार।


ये तस्वीर सरमेरा प्रखंड के मलामा पंचायत के गोबिंदपुर में बूथ नम्बर 1औऱ बूथ नम्बर 2 की है जो कि अति संवेदनशील बूथ हैं और यहाँ का सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस वाले चैन से सो रहे है।
