ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की इलाज के क्रम में मौत , परिजनों में कोहराम

चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के सदर गांव चेरिया बरियारपुर में तार के पेड़ से ताड़ी उतारने के क्रम में गिर जाने से एक युवक की मौत ईलाज के क्रम में गुरुवार की सुबह हो गई। मिली जानकारी अनुसार उक्त गांव के नवटोलिया निवासी रामवृक्ष चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र अनिल चौधरी रोजना की भांति तार के पेड़ से ताड़ी उतारने गया था। पेड़ से फिसल जाने के कारण नीचे गिर गया और गंभीर रुप से घायल हो गया आनन-फानन में ईलाज के लिए उसे सीएचसी चेरियाबरियारपुर ले गए । जहां चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। जहां पर वीते दस दिन जिंदगी और मौत से जुझता रहा। और गुरुवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों की माने गरीबी के कारण समुचित ईलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। अनिल की असामयिक मौत से पूरे मुहल्ले में शोक लहर व्याप्त है। पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रविनेश कुमार राही, सरपंच महेन्द्र राय, पंसस अर्जून चौधरी सहित अन्य पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि देते हुए शोकाकुल परिवार से मिलकर संत्वाना दिया।
कुमार गौरव की रिपोर्ट
