बखरी अनुमंडल सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में नशा विमुक्ति की दिलायी शपथ

बखरी(बेगुसराय) संविधान दिवस के मौके पर बखरी अनुमंडल सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में नशा विमुक्ति की शपथ दिलायी गयी। बिहार सरकार द्वारा घोषित नशा मुक्ति दिवस 2021 के मौके पर व्यवहार न्यायालय में एसीजीएम रामचंद्र प्रसाद,अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ के गैर मौजुदगी में एसडीपीओ चंदन कुमार,प्रखंड में बीडीओ मनोरमा कुमारी,नगर परिषद बखरी में कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद ने शपथग्रहण दिलाने का काम किया।वही प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक,मध्य,उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक व छात्र छात्राओं ने प्रभातफेरी निकालकर नशापान करना सामाजिक बुराई को होना बताया है।इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू किया है।वही गांधी जी ने नशापान को जीवन की पांच बुराइयों में शामिल माना था।मौके पर नगर पार्षद सिधेश आर्य,अधिवक्ता के महासचिव राजकुमार,सचिव गौरव कुमार केशरी,अनुमंडल नाजीर राजेश कुमार,सुनैना कुमारी,नीरज कुमार,मनीष कुमार,नीतीश कुमार,मंतोष कुमार,मुकेश कुमार, नगर परिषद के प्रधान सहायक रामकुमार,लेखापाल अनुज मिश्रा,आवास सहायक दिवाकर मिश्र,स्वच्छता निरीक्षक किशन मल्लिक,नीतीश पाठक,सुभाष पासवान,दिलीप पोद्दार,मायाराम मालाकार,प्रभारी कर दारोगा विनोद केशरी,मीरा देवी,पीयूषी कुमारी,राजेश पासवान,विक्रम पासवान,विपिन राम,सत्यनारायण रजक आदि मौजूद थे।
आइडिया सिटी न्यूज डेस्क
