अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था इनर व्हील क्लब ऑफ सारण की सराहनीय कार्य से महावारी से बचेगी स्कूली छात्रा।

Saran : अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था इनर व्हील क्लब ऑफ सारण ने दो साल पहले राजेंद्र कॉलेजिएट में सेनेटरी नैपकिन मशीन लगवाई थी ।स्कूल खुलने के बाद वहां नवमी एवं दशमी क्लास की छात्राओं के बीच माहवारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।


अध्यक्ष अनिता राज ने कहा कि आप छात्राओं के लिए यह मशीन लगाया गया है आपको पैड यूज़ करने में थोड़ी सी भी हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे कि आपलोग कई बड़ी बीमारियों से अपना बचाओ कर सके।इस अवसर पर क्लब की सचिव तनु जयसवाल, गुड्डी जयसवाल, सोनी गुप्ता तथा अन्य सदस्य मौजूद थी।
