लाखों रूपये खर्च होने के बाद भी जिले में मच्छर बेकाबू

घर से लेकर बाहर तक मच्छरों के डंक से लोग परेशान
आइडियासिटी
निज संवाददाता
नालंदा : मच्छरों के खात्मे के लिए नगर निगम द्वारा हर साल 25 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाती है। फिर भी मच्छरों पर काबू पाने में नगर निगम पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। मच्छर भगाने के लिए फॉगिंग से लेकर लार्वा को मारने के लिए गम्बूजिया मछली को नालियों में प्रयोग करके थक चुका है। इसके बाद भी मच्छर कम नहीं होने पर निगम के अभियान पर शहर के लोग शक करने लगे है। आखिर 25 लाख रुपये का बजट में प्रावधान के बाद भी मच्छर क्यों नहीं कम हो रहा है। आखिर अभियान के बाद भी प्रदूषण के साथ-साथ मच्छर कम क्यों नहीं हो रहा है। लोगों का कहना है कि निगम द्वारा छिड़काव व फॉगिंग की जाती है उससे धुआं तो होता है लेकिन मच्छर मरता नहीं है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात घर से लेकर बाहर तक मच्छरों के डंक से लोग परेशान हैं।
