रोजगार मेला के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

ऋषभ कुमार रजौली नवादा
रजौली प्रखंड परिसर स्थित मंगलवार को कौशल विकास केंद्र के द्वारा रैली निकालकर के श्रम संसाधन विभाग के द्वारा सरकारी आईटीआई मैदान नवादा में 1 दिसंबर को लगने वाले रोजगार मेला के लिए जागरूक किया गया रजौली केंद्र समन्वयक अभिमन्यु कुमार के देखरेख में रैली निकाला गया। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए रजौली क्षेत्र के लोगों को प्रखंड कौशल विकास केंद्र के छात्र एवं संचालक ने रैली के माध्यम से जागरूक किया। रैली प्रखंड परिसर से होकर बजरंगबली चौक रजौली बाजार से थाना रोड होते हुए प्रखंड परिसर में आकर समाप्त हुआ रोजगार मेले में नन मैट्रिक से उच्चतर योग्यता धारी बेरोजगार युवक युवती शामिल हो सकते हैं बीएसडीसी संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का निबंधन प्रखंड कौशल विकास केंद्र में निशुल्क किया जा रहा है।
