कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर लोगों को सजग रहने की जरूरत : पीएचसी प्रभारी

वैक्सिनेशन का महाअभियान आज
Nawada : रजौली प्रखण्ड क्षेत्र में स्वस्थ्यकर्मियों की सहायता से सभी पंचायतों के विभिन्न गांवों में प्रतिदिन महाअभियान के तर्ज पर पीएचसी प्रभारी बीएन चौधरी के नेतृत्व में वैक्सिनेशन किया जा रहा है।पीएचसी प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को धमौल, तारगीर, गंगाबिगहा, बेला डीह, बड़हर, ऊपरटंडा , सलेमपुर, मुरहेना,लेंगुरा,धमनी,इंटर विद्यालय आदि कुल 26 गांवों में स्वस्थ्यकर्मियों की मदद से वैक्सिनेशन किया गया।सीओ अनिल प्रसाद,पीएचसी मैनेजर सुदर्शन कुमार व बीसीएम अवधेश कुमार के साथ भोलाबिगहा,बहादुरपुर, मुरहेना,धमौल,तारगीर व बड़हर गांवों में हो रहे वैक्सिनेशन का निरीक्षण किया गया।अब तक प्रखण्ड क्षेत्र के 75 प्रतिशत लोगों को वैक्सिनेशन का पहला डोज दिया जा चुका है।


पीएचसी प्रभारी ने बताया कि इस माह में 15000 ऐसे लोग थे जिनका दूसरा डोज का समय पूरा हो गया था।जिसमें लगभग 11000 लोगों को शुक्रवार की शाम तक वैक्सिनेशन का दूसरा डोज दिया जा चुका है।वहीं 4 दिसम्बर और 12 दिसम्बर को वैक्सिनेशन का महाअभियान होना है।जिसमें वैक्सिनेशन से वंचित एवं वैक्सीन के दूसरे डोज को दिया जाना सुनिश्चित किया गया है।पीएचसी प्रभारी ने बताया कि सम्भावित कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए लोगों को मास्क के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना चाहिये।साथ ही जिन लोगों ने वैक्सिनेशन नहीं लिया है।वे अपना वैक्सिनेशन करवाना जल्द से जल्द सुनिश्चित करें।शत प्रतिशत वैक्सिनेशन से आप और आपका परिवार दोनों सुरक्षित रहेंगे
रिपोर्ट : ऋषभ कुमार( रजौली)
