15 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार,बाइक जब्त

Nawada : रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के फुलवरिया डेम के पास से गुरुवार की देर शाम एएसआई सोमारी नट ने पुलिस बल के सहयोग से 15 लीटर शराब के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया।वहीं मौके से शराब के धंधे में उपयोग हो रहे बाइक को भी जब्त कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआई सतीश कुमार ने बताया कि शराब की खेंप को लेकर गुप्त सूचना मिली।


गुप्त सूचना के आलोक में गश्त में रहे एएसआई सोमारी नट को पुलिस बल के साथ सूचना सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई हेतु भेजा गया।तत्पश्चात फुलवरिया डैम से बाइक संख्या बीआर27क्यू1437 पर लदे पंद्रह लीटर शराब के साथ दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान भौर गांव निवासी विनोद भुइयां के पुत्र सुजय कुमार एवं मुनिरक भुइयां के पुत्र विक्की भुइयां के रूप में हुई है।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार मद्दनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट : ऋषभ कुमार (रजौली)
