Begusarai : मध्य विद्यालय मघुरापुर दक्षिण में मेधा सम्मान समारोह आयोजित।

Begusarai : तेघरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय मघुरापुर दक्षिण में जनरल प्रतियोगिता करा रहे छात्र एवं छात्राओं तथा ताइकमांडो के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं एवं शैक्षणिक और सह शैक्षणिक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं के बीच मेधा सम्मान समारोह के तहत पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए भाभा अनुसंधान केंद्र ट्रांबे के पूर्व साइंटिस्ट सह बेगूसराय रिवर वैली स्कूल के डायरेक्टर रामनंदन सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं उन्हें ऐसी शिक्षा और संस्कार से आकार दिया जाए ताकि आने वाले दिनों में वह एक सजग नागरिक बनकर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दे सके। मौके पर सेना के अधिकारी सह एनडीए टॉपर मेजर साकेत कुमार ने मघुरापुर जैसे गांव में जेनरल प्रतियोगिता क्लास संचालन में मायग्रो टीम के श्याम किशोर उर्फ छोटू समेत सभी संचालकों का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहना यह समाज के लिए गौरव ही नहीं समाज को गौरवान्वित करने वाला कार्य है। मौके पर अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह, पूर्व मुखिया रामाशीष सिंह, भाजपा नेता कृष्ण नंदन सिंह, नगर पार्षद राम आशीष ठाकुर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमचंद पासवान, प्रशिक्षु दरोगा विकास कुमार आदि के हाथों दर्जनों मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन टीम की संचालिका छोटी कुमारी ने की
रिपोर्ट : अशोक कुमार ठाकुर,तेघरा (बेगूसराय)
