बोलेरो पलटी कोई हताहत नही

बखरी/बेगूसराय। परिहारा ओपी क्षेत्र के अम्बेडकर टोला के समीप बलिया – परिहारा मुख्य पथ पर असंतुलित होकर बेलोरो पलटी कोई हताहत नहीं। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर बलिया की ओर तेज गति से आ रही बोलेरों बीआर 09डी 0476 अचानक दाहिना साइड पलट गई वही गस्ती कर रही परिहारा पुलिस ने ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई।
शुभाष कुमार की रिपोर्ट
