अंतिम चरण के चुनावी अभियान में विभिन्न पदों को लेकर चुनावी घमासान तेज

तेघरा ( बेगूसराय) तेघरा प्रखंड में 12 दिसंबर अंतिम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है पंचायतों में मतदाताओं के बीच प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी रफ्तार पकड़ने लगा है। विभिन्न पदों के दावेदार प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव चिन्ह के साथ जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। क्षेत्र में प्रचार वाहन की शोर एवं बैनर पोस्टर से गांव घर की दीवार पटे एवं सजे हुए हैं। इस लोकतंत्रिक पर्व में प्रत्याशी अपने अपने जत्थे के साथ गली आंगन और घर – घर जाकर मतदाताओं को अपने – अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए हर तरह की कोशिशें जारी किए हुए हैं। प्रखंड के पिपरा दोदराज पंचायत में मुखिया एवं सरपंच का पद पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए है। वही पंचायत समिति का सीट अनुसूचित जाति अन्य के लिए।आरक्षित है। मुखिया पद के लिए कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें सुबोध कुमार नीरज कुमार , निवर्तमान मुखिया पुत्र राजकुमार साहनी, मोहम्मद मुस्तकीम आदि सरपंच पद के लिए कुल 5 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें सुधीर कुमार, निवर्तमान सरपंच रामप्रवेश पंडित, रवि ठाकुर आदि वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिसमें निवर्तमान पं स स सुरेश पासवान , पूर्व सरपंच राजीव पासवान , राजीव रंजन एवं पिंकी देवी। सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में मतदाताओं से अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए आशीर्वाद लेने में जुटे हुए है । सोमवार को सरपंच पद के युवा प्रत्याशी सुधीर कुमार के साथ दर्जनों समर्थकों ने पंचायत के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से एक बार सेवक बनकर सेवा करने की अपील की उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी के न्यायिक प्रक्रिया को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए भारी संख्या में पंचायत के आम नागरिकों का उन्हें समर्थन प्राप्त है। मैंने ग्राम कचहरी के न्यायिक प्रक्रिया को मॉडल स्वरूप देने एवं आम लोगों को सुलभ न्याय दिलाने की लक्ष्य को लेकर चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। इनके साथ डीलर प्रमोद भारती, एवं विमल किशोर सहित भारी संख्या में इनके समर्थक मौजूद थे।बाकी प्रत्याशी भी अलग-अलग क्षेत्रों में मतदाताओं को गोलबंद करने में लग चुके हैं।
अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
