12 दिसंबर के चुनावी अभियान में विभिन्न पदों को लेकर चुनावी महासंग्राम तेज

तेघरा ( बेगूसराय) तेघरा प्रखंड में 12 दिसंबर अंतिम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है पंचायतों में मतदाताओं के बीच प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी रफ्तार पकड़ने लगा है। विभिन्न पदों के दावेदार प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव चिन्ह के साथ जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। क्षेत्र में प्रचार वाहन की शोर एवं बैनर पोस्टर से गांव घर की दीवार पटे एवं सजे हुए हैं। इस लोकतंत्रिक पर्व में प्रत्याशी अपने अपने जत्थे के साथ गली आंगन और घर – घर जाकर मतदाताओं को अपने – अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए हर तरह की कोशिशें जारी किए हुए हैं। प्रखंड के बरौनी 3 पंचायत में मुखिया सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य का पद अनारक्षित है। मुखिया पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें अमलेश कुमार राय, निवर्तमान मुखिया प्रभात कुमार, पूर्व मुखिया रामदेव राय एवं संदीप कुमार आदि सरपंच पद के लिए कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें एकमात्र महिला प्रत्याशी के रूप में जुगनू सिन्हा, अरविंद कुमार ,उमेश शर्मा ,कृष्ण चंद्र प्रसाद सिंह ,मंजर इमाम ,मोहम्मद नौशाद आलम आदि वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं राजेश कुमार, गणेश चौरसिया अरुण कुमार गौतम कुमार सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में मतदाताओं से अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए आशीर्वाद लेने में जुटे हुए है । मंगलवार को सरपंच पद के जुगनू सिन्हा के साथ दर्जनों समर्थकों ने पंचायत के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से एक बार सेवक बनकर सेवा करने की अपील की उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी के न्यायिक प्रक्रिया को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए भारी संख्या में पंचायत के आम नागरिकों का उन्हें समर्थन प्राप्त है। मैंने ग्राम कचहरी के न्यायिक प्रक्रिया को मॉडल स्वरूप बनाने के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में हूं। वहीं पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार के साथ भारी संख्या में समर्थकों ने जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से इनकी जीत पक्की का आशीर्वाद मांगा राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत को स्वस्थ , शिक्षित व विकासशील पंचायत बनाने के लिए पूरे गांव की जनता का समर्थन हमें प्राप्त है। इसी लक्ष्य को लेकर मैं चुनावी मैदान में डटा हुआ हूं। इनके समर्थन में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कुमार, कांग्रेस की राज्य महिला नेत्री सुरुचि कुमारी, रणधीर मिश्रा, रामबाबू शाह, भावेश कुमार, जीवेश कुमार के अलावे भारी संख्या में स्थानीय मतदाता मौजूद थे।
अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
