जनता दरबार में 3 मामलों का किया गया निष्पादन

वीरपुर (बेगूसराय) शनिवार को पुर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत थाना परिसर में भूमि विवाद से संबंधित समस्या को निपटारा हेतु आयोजित जनता दरबार में 2 नए मामले के साथ 14 पुराना ,कुल 16 मामलों में से ,3 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निष्पादन किया गया और 13 मामलों को अगले सुनवाई तक के लिए सुरक्षित रखा गया।मौके पर अंचलाधिकारी ललिता कुमारी, थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार, सीआई शैलेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी चंद्र देव चौधरी सहित दर्जनों फरियादी जनता दरबार में उपस्थित थे।
संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
