भारतीय रेलवे पी ए सी बोर्ड के चेयरमैन की टीम ने तेघरा स्टेशन का किया निरीक्षण।

तेघरा ( बेगूसराय) भारत सरकार रेल मंत्रालय पी ए सी बोर्ड के द्वारा स्टेशनों के निरीक्षण का पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु बोर्ड के चेयरमैन आरके कृष्णदास के साथ 9 सदस्य बोर्ड के मेंबर व अधिकारी शामिल हैं। निरीक्षण के दूसरे दिन 13 दिसंबर सोमवार को 11 बजे तेघरा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सैकड़ों की संख्या में, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन सहित पी ए सी बोर्ड के मेंबर सुनील राम सहित अन्य मेंबरों का भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल तेघरा के अध्यक्ष अविनाश कुमार शंभू एवं जन कल्याण मंच के अध्यक्ष ब्रह्मदेव पासवान ने स्टेशन से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु स्मार पत्र सौंपा जिसमें स्टेशन के मूलभूत सुविधा बहाल करवाने के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए टिकट काउंटर को रेलवे स्टेशन से बाहर बनवाने के साथ ही मिथिला एक्सप्रेस एवं टाटा छपरा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की स्टेशन निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधा खासकर स्टेशन के पुनर्निर्माण से संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए पी ए सी बोर्ड के चेयरमैन ने उच्च अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। टीम के साथ मेंबर अजय कुमार यादव, सुनील राम, कैलाश लक्ष्मण वर्मा, दिलीप कुमार मल्लिक परशुराम महतों के अलावे अन्य मेंबर एवं रेल अधिकारी शामिल थे। मौके पर भाजपा नेता कृष्ण नंदन सिंह, बछवारा विधायक सुरेंद्र मेहता, राजेश कुमार गुड्डू, सुधीर राय, विजय कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया कुमार के अलावे भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
