तेघरा में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा का उद्घाटन ।

तेघरा (बेगूसराय) : 13 दिसंबर सोमवार को तेघरा अनुमंडलीय बाजार के स्टेशन रोड में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा का उद्घाटन किया गया। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख सहित बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी मौजूद थे। शाखा का विधिवत उद्घाटन सम्मानित नागरिक सुभद्रा देवी, शांति सिंह, प्रीति सिंह एवं मनीषा कांडपाला द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया । मौके पर अंचल प्रमुख संजय कांडपाल जी एम पटना ने अपने संबोधन में कहा की पंजाब नेशनल बैंक भारत सरकार का एक प्रमुख और पुराना बैंक है। यह बैंक भारत का दूसरा और सबसे बड़ा सरकारी बाणिज्य बैंक है। भारत के लगभग 764 शहरों में इसके लगभग 4500 शाखाएं हैं। तथा 37 लाख से अधिक इसके ग्राहक हैं। तेघरा के अंदर इस बैंक के शुभ आरंभ होने से इस क्षेत्र के ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा का बेहतर लाभ मिल सकेगा। उप अंचल प्रमुख बृजेश कुमार सिंह ने कहा आम लोगों में बचत की भावना को बढ़ावा देने के साथ ही ग्राहकों के आर्थिक विकास में पंजाब नेशनल बैंक की बहुत बड़ी भूमिका है।यह बैंक ग्राहकों को सुलभ सेवा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सेवा के लिए यह बैंक तत्पर रहता है। इस बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावे अन्य सरकारी व गैर सरकारी पेंशनों का भुगतान एवं बिजनेस को बढ़ावा देने हेतु यह बैंक हर हमेशा तत्पर रहेगी। मौके पर मंडल उप प्रमुख सुधांशु भूषण पटना, मंडल उप प्रमुख दीपक करण भागलपुर, श्री राम पंडित सहायक प्रमुख भागलपुर, आईटी सेल के राकेश रोशन, देवराज शाखा प्रबंधक गौरव राज, कैसियर शिशिर कुमार के अलावे ग्राहक दीपक सिंह अनुपम वर्णवाल अनंत कुमार के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।
अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
