तेघरा के लाल निशांत रंजन ने सैन्य अधिकारी बनकर बढ़ाया बेगूसराय का सम्मान

तेघरा ( बेगूसराय) नगर परिषद तेघरा के वार्ड संख्या 10 ग्राम अयोध्या निवासी राकेश रौशन के पुत्र निशांत रंजन सेना में अधिकारी बनकर तेघरा ही नहीं पूरे बेगूसराय जिला का नाम रौशन किया। निशांत रौशन बचपन से ही मेधावी छात्र के रूप में पहचान बना रखा था। इन्होंने एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद पुलिस अकादमी ट्रेनिंग सेंटर पुणे में 3 साल एवं 1 साल पुलिस अकादमी देहरादून में ट्रेनिंग उपरांत सफलतापूर्वक 11 दिसंबर पासिंग आउट के बाद दिसंबर में ही इनकी जॉइनिंग लद्दाख में हुई। उत्तराखंड में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष पैरेट में शामिल हुए। अपने पुत्र को सैन्य अधिकारी के रूप में देखकर पिता राकेश रौशन ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि निशांत का मेहनत और लगन ही इसे इस बड़ी मुकाम तक पहुंचाया। निशांत के पिता डाकघर में कार्यरत हैं, दादा जी नागेश्वर प्रसाद किसान एवं दादी गायत्री कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेघरा में एएनएम जबकि मां मंटून कुमारी स्वास्थ्य विभाग में नर्स के पद पर। निशांत दो भाई बहन में सबसे बड़ा एवं छोटी बहन मेडिकल की तैयारी में लगे हुए हैं। निशांत को मिली इस बड़ी सफलता से पूरे तेघरा वासियों में हर्ष और उल्लास का माहौल है। शुभकामना देने बालों का ताता लगा हुआ है। जिसमें समाजसेवी साहिल शांडिल्य, भाजपा नेता किस नंदन सिंह एवं मृत्युंजय गौतम, अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सुधांशु, राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष देव कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुमार, भाकपा के जुलुम सिंह, जन कल्याण मंच के अध्यक्ष ब्रह्मदेव पासवान, सचिव पवन ठाकुर,शिक्षक निधि राज, कांग्रेसी नेता श्याम किशोर राय, नंद किशोर राय, आदि।
अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
