जहां लगी रहती 24 घंटे डायल 112 वहां चोरी के साथ बदमाशों ने मकान मालिक को मारी गोली
बिहारशरीफ : जिले में दिनदहाड़े हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोहसराय में सांसद के घर के समीप सूर्य मंदिर के पास एक घर से 25 लाख की चोरी और लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी में शिक्षक के घर से 30 लाख की लूट के दौरान मकान मालिक को गोली मार दी गई।
पहली घटना सोहसराय के छिलकापर में हुई। सांसद कौशलेंद्र कुमार के घर के पास व्यवसाई मुन्नू कुमार ककरिया के यहां तीन चोरों ने दिन-दहाड़े धावा बोल दिया। परिवार के सदस्यों के छत पर धूप सेंकने का फायदा उठाकर नगद 50 हजार और जेवरात समेत 25 लाख का माल साफ कर दिया।
सौभाग्य से यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। दूसरी घटना लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ला में हुई। शिक्षक सच्चिदानंद के घर में चोरों ने सेंध लगाई। परिवार राजगीर महोत्सव घूमने निकला था। रास्ते में बेटे ने मोबाइल पर सीसीटीवी देखा तो गोदरेज खुला और सामान बिखरा हुआ था। सूचना पर पहुंचे मकान मालिक प्रभु चंद ने एक बदमाश को पकड़ लिया। इस पर दूसरे बदमाश ने फायरिंग कर दी, जो उनकी बांह में लगी। तीनों बदमाश अपाचे बाइक से फरार हो गए।
सदर डीएसपी नरूल हक और लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक दोनों मामलों की जांच में जुटे हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डीएसपी ने जल्द घटना का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया है।