Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Trending News

सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर बिहारशरीफ में कल लगेगा ट्रैफिक लॉकडाउन : शहर में कई मार्ग रहेंगे बंद

Blog Image
1487

बिहारशरीफ : कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी प्रगति यात्रा को लेकर बिहारशरीफ शहर में कड़े यातायात प्रतिबंध लागू किए गए हैं। कल यानि 20 फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान सुबह 9 बजे से मुख्यमंत्री के प्रस्थान तक शहर का यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदल गई है।


जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मामू भगिना क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, जहां केवल पैदल चलने की अनुमति होगी। मोगलकुआं से पहाड़ तल्ली तक का रास्ता भी वाहनों के लिए सील कर दिया जाएगा।

प्रमुख मार्गों पर लगेगा ब्रेक

• नालंदा कॉलेजिएट मोड़ से अम्बेर मोड़

• नईसराय से अम्बेर

• धनेश्वर घाट से भैंसासुर चौराहा

वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग

छोटे वाहनों के लिए सोहसराय 17 नंबर, रामचंद्रपुर और कारगील चौक से शहर में प्रवेश का विकल्प रखा गया है। वाहन पार्किंग के लिए पहाड़ तल्ली, श्रम कल्याण मैदान, सोगरा हाई स्कूल मैदान, नालंदा कॉलेजिएट मैदान और सोगरा कॉलेज मैदान को चिन्हित किया गया है।

माध्यमिक मैट्रिक परीक्षा-2025 के छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यातायात पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। सुरक्षा के मद्देनजर 17 नंबर आशानगर पेट्रोल पंप, कन्या उच्च विद्यालय, कारगील चौराहा और मामू भगिना मोड़ पर बैरियर लगाए गए है।

Related Post