बिहारशरीफ : रविवार की रात्रि में करीब 2 बजे बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात रहुई थाना के चौकीदार को गोली मार जख्मी कर दिया। जख्मी चौकीदार सोसन्दी गांव निवासी 35 वर्षीय अलखदेव पासवान है। सहकर्मी दिलीप पासवान ने बताया वो कि अलख देव पासवान के साथ बाजार में पैदल गश्त कर रहे थे। ठंड बढ़ने की वजह से वो बाजार में एक स्थल पर आग जलाकर ठंड दूर कर रहे थे।
चौकीदार अलखदेव पासवान
संदेह पर चौकीदार ने बदमाशों का किया पीछा
इसी बीच पंजाब नेशनल बैंक के समीप कुछ लोगों की हरकत दिखाई दी। पूछने पर वहां मौजूद लोग भागने लगे। जब उनका पीछा किया गया तो दो बदमाश सकरी गली से फरार हो गया। आगे बताया कि तीसरा बदमाश उसी गली में अटक गया और खुद को घिरता हुआ पाकर उनपर गोली चला दी। गोली अलख देव पासवान के कान के नीचे लग गई। वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े। घटनाक्रम देख वह नर्वस हो गए और इसी बीच तीनों बदमाश मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में इसकी सूचना थाना अध्यक्ष को दी गई। मौके पर पहुंची रहुई पुलिस ने जख्मी चौकीदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। फिलहाल जख्मी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। परिवार वाले भी पटना पहुंचे हुए हैं।
किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने पहुंचे थे बदमाश
आशंका जताई जा रही है कि बदमाश किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। जिसे वहां मौजूद ड्यूटी पर तैनात रहुई थाने के चौकीदार ने विफल कर दिया। चौकीदार दिलीप पासवान ने बताया कि उन लोगों को अंदेशा नहीं था कि बदमाशों के पास हथियार भी हो सकता है।