झारखंड के व्यापारी को नालंदा पुलिस हथियारबंद अपराधियों से कराया मुक्त
नालंदा : नालंदा पुलिस ने एक अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए मात्र दो घंटों के अंदर झारखंड के सरायकेला से अपहरण किए गए प्रतिष्ठित व्यवसायी दीपक कुमार कनौड़िया को सकुशल बरामद कर लिया।अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी और भुगतान न करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जानकारी देते हुए सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग 3:30 बजे बिंद थाना को सरायकेला थाना (झारखंड) से एक फोन कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया कि एक स्थानीय व्यवसायी का अपहरण कर लिया गया है। फिरौती मांगने वाले अपराधियों का मोबाइल लोकेशन नालंदा और पटना जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में ट्रेस किया गया था। सूचना मिलते ही बिंद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। तकनीकी निगरानी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर, पुलिस टीम छतर बिगहा के पास गेहूं के खेत में पहुंची, जहां दो अपराधी एक व्यक्ति को जबरदस्ती पकड़े हुए थे और पास में एक बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी थी। पुलिस को देखते ही दोनों अपराधी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर दोनों को धर-दबोचा गया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान जितेंद्र कुमार और गौतम कुमार के रूप में हुई, जो बिंद थाना क्षेत्र के निवासी हैं। जितेंद्र कुमार के पास से एक देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। बरामद किए गए व्यक्ति ने खुद की पहचान दीपक कुमार कनौड़िया के रूप में की, जो सरायकेला के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों ने उनका अपहरण किया था और उनके साथ मारपीट भी की गई थी। उनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंद में कराया गया। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि इस अपहरण में अन्य अपराधी भी शामिल हैं और एक चार पहिया वाहन का भी इस्तेमाल किया गया है। पुलिस अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी और वाहन की बरामदगी के लिए सघन छापेमारी कर रही है। इस मामले में बिंद थाना कांड संख्या 76/25 दिनांक 28.03.2025, धारा 140(2) बी.एन.एस. एवं 25(1-बी)ए, 26, 35 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बरामदगी
- एक पिस्तौल
- 5 जिंदा गोली
- बुलेट मोटरसाइकिल
- 3 मोबाइल फोन
डीएसपी हक ने इस सफल अभियान के लिए पूरी टीम को सराहा और कहा कि अपराधियों को यह संदेश जाना चाहिए कि नालंदा पुलिस अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। शहर के व्यापारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।