बिहारशरीफ : अनुमंडल पदाधिकारी वैभव नितिन काजले ने शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र में स्थित जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानों में अनियमितताएं पाई गईं, जिन पर संबंधित विक्रेताओं से कारण बताने का निर्देश दिया गया।
बंद पाई गई कई दुकानें
निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या 9 मुकुंद कुमार की बंद पाई गई। इस कारण स्पष्टीकरण मांगा गया है। वार्ड संख्या 9 शबाना खातून के यहां भंडारण की जांच के दौरान दुकान में उपलब्ध अनाज निर्धारित मात्रा से कम पाया गया। इस अनियमितता के लिए संबंधित विक्रेता से कारणपृच्छा की गई है। वार्ड संख्या 17 हीरा लाल की दुकान निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई। दुकान बंद होने के मामले में विक्रेता से जवाब तलब किया गया है।
संबंधित विक्रेताओं होगी सख्त कारवाई : अनुमंडल पदाधिकारी
इन अनियमितताओं पर संबंधित विक्रेताओं से प्राप्त स्पष्टीकरण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है। अगर कोई दोषी पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।