दर्शकों की भीड़ देख टीम इंडिया के हौसले बुलंद
राजगीर : बिहार में चल रही महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के दूसरे दिन का तीसरा मैच भारत और कोरिया के बीच खेला गया, जिसमें भारत ने कड़ी टक्कर देते हुए कोरिया को 3-2 से मात दी। मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज में खेल दिखाया। पहले क्वार्टर में कुमारी संगीता ने भारत के लिए पहला गोल किया और भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरे क्वार्टर में दीपिका ने एक और गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। इसके बाद कोरिया ने वापसी की कोशिश की, और ली यूरी ने कोरिया के लिए पहला गोल किया, जिससे स्कोर 2-1 हो गया। तीसरे क्वार्टर में कोरिया की कप्तान चेयोन यूंबी ने एक और गोल कर दिया, जिससे मैच 2-2 की बराबरी पर आ गया। खेल के अंतिम पलों में, भारत की दीपिका ने पेनल्टी स्ट्रोक पर तीसरा और निर्णायक गोल किया, जिससे भारत ने 3-2 की बढ़त बनाई और अंततः मैच जीत लिया। भारत की ओर से कुमारी संगीता और दीपिका (दो गोल) ने गोल किए, जबकि कोरिया की ओर से ली यूरी और चेयोन यूंबी ने एक-एक गोल किया।
___________________________________
आज का मैच हमारे लिए सीखने का अनुभव रहा। कुछ चुनौतियाँ जरूर थीं, और हमें आखिरी सेकंड तक खेल पर फोकस करना है। हमने तीन-चार मौके मिस किए, लेकिन हम हार नहीं माने और लगातार प्रयास करते रहे। हमारी टीम ने एकजुट होकर खेला और यह सभी खिलाड़ियों का सामूहिक प्रयास था। उन्होंने आगे कहा कि इस मैच ने हमें सुधार के लिए प्रेरित किया है, और अगले मैच में हम इसे ध्यान में रखकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। यह हमारे लिए सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि पूरे टीम के सहयोग का परिणाम है। हम सभी ने एक-दूसरे का साथ दिया और यह हमारे सामूहिक प्रयास का नतीजा है। सलीमा ने टीम के अगले मैच में और भी मेहनत और समर्पण के साथ उतरने का वादा किया।
"सलीमा टेटे, कप्तान भारतीय महिला हॉकी
__________________________________
भारतीय हॉकी टीम की प्लेयर ऑफ द मैच दीपिका ने कोरिया को हराने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि पूरे टीम का संयुक्त प्रयास है, जिसके लिए मैं अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहती हूँ। अगले मैच की तैयारी को लेकर दीपिका ने कहा कि हम अगले मैच के लिए वीडियो देखेंगे और अपनी रणनीति को और बेहतर करेंगे ताकि हमारी टीम का प्रदर्शन और मजबूत हो सके।
_________________________________
भारत अपना अगला मुकाबला 14 नवंबर को थाईलैंड के खिलाफ शाम 4:45 बजे खेलेगा। मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनीलिव, और डीडी स्पोर्ट्स पर उपलब्ध होगा।
एशियन हॉकी में दिखा देशभक्ति का जज्बा : तिरंगों से सजा राजगीर स्टेडियम
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उमड़ी भीड़
राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के दौरान आज एक अनूठा नजारा देखने को मिला। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने बिना किसी राष्ट्रीय पर्व के स्वतः स्फूर्त रूप से तिरंगा खरीदकर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया। स्टेडियम के बाहर और भीतर हर तरफ तिरंगे की बहार नजर आई। दर्शकों ने न केवल राष्ट्रीय ध्वज लहराया बल्कि हिंदी और भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके भी लगाए। यह नजारा किसी राष्ट्रीय पर्व से कम नहीं था। सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कोई कोताही नहीं बरती। स्टेडियम के सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा कर्मियों ने डेटोमीटर और अन्य आधुनिक उपकरणों से कड़ी जांच की। दर्शकों को पूरी सुरक्षा जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में खेल और देशप्रेम का अनूठा संगम देखने को मिला, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि खेल केवल खेल नहीं बल्कि राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का एक सशक्त माध्यम भी है।
__________________________________
जापान-थाईलैंड का मैच रहा बेनतीजा
दुधिया रोशनी में सजी राजगीर की वादियां
राजगीर : बिहार खेल अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैदान पर चल रही एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन थाईलैंड और जापान का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा। थाईलैंड ने पहले हाफ में हंसेगवा मिउ के गोल से बढ़त हासिल की, लेकिन जापान की इंपा कुंजिरा ने अंतिम क्षणों में बराबरी का गोल दाग दिया। दोपहर 12:15 बजे शुरू हुए इस मैच में थाईलैंड की टीम ने पहले दिन की हार से सबक लेते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। मैच के बाद थाईलैंड की कप्तान सामांसो सुपांसा ने अपनी युवा टीम की सराहना करते हुए कहा, "टीम ने एकजुट होकर खेला और आगे और बेहतर प्रदर्शन करने का वादा करती है।" वहीं जापानी टीम मैनेजर फुजिमोटो इप्पेई ने स्वीकार किया कि टीम को मौकों के इस्तेमाल पर काम करने की जरूरत है। बिहार में पहली बार इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।
चीन ने दिखाया दम, मलेशिया को 5-0 से किया चित : तन जिनजियांग बनीं मैच की हीरो
भारतीय दर्शकों के उत्साह से चीनी टीम भी हुई प्रभावित
एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप में चीन की टीम ने अपनी श्रेष्ठता का परचम लहराते हुए मलेशिया को 5-0 से करारी शिकस्त दी। मैच में चीन की ओर से यू अनहुई, वांग लिहाग और हाव गोटिंग ने एक-एक गोल किया, जबकि प्लेयर ऑफ द मैच रहीं तन जिनजियांग ने दो गोल दागे। मैच के बाद मलेशियाई कप्तान डिन जुलियानी ने चीन की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी तीन ओलंपियन खिलाड़ियों की मौजूदगी ने मैच का रुख बदल दिया। अगले मैच में जापान से भिड़ंत को देखते हुए उन्होंने टीम की रणनीति में बदलाव की बात कही। मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहीं चीन की तन जिनजियांग ने भारतीय दर्शकों के जोश की सराहना की। उन्होंने कहा कि दर्शकों का उत्साह टीम को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर रहा है। इस जीत के साथ चीन ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। मलेशियाई टीम अब अपनी रणनीति में बदलाव कर जापान के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले की तैयारी में जुट गई है।